मैं बजट क्यूं देखूं?

  • 5.1k
  • 1.8k

कुछ दिन पहले मेरे एक परिचित का फोन आया। किसान आंदोलन की वजह से उनके यहां, नेट नहीं चल रहा था। तो उन्होंने मुझसे पूछा,"क्या आपने बजट देखा?" मैंने कहा,"नहीं"। नहीं सुनकर उनके तो आश्चर्य की सीमा ही नहीं रही कि ऐसा भी दुनिया में हो सकता है कि कोई बजट ना देखे। उन्होंने घोर निराशा और उत्सुकता से पूछा,"क्यों?"। मैंने जवाब दिया,"समय नहीं था"। बस मेरा इतना कहना था, फोन पर ही मुझे उनके हाव-भाव से पता चल गया कि शायद मुझसे कोई बहुत बड़ा अपराध हो गया है। इससे पहले