Angel or Demon? - Chapter 2: An Old Friend

(33)
  • 8.6k
  • 1
  • 4.2k

Chapter 2: An Old Friend काम्या जब होश में आई तो उसने अपने आप को अस्पताल के बेड पर पाया। उसने इधर-उधर देखा तो उसे कोई दिखाई नहीं दिया। उसके बेड के पास कुछ दवाइयाँ और इंजेक्शन थे। उसने दीवार पर टंगी घड़ी की तरफ देखा तो 3 बज रहे थे पर वो घड़ी चल नहीं रही थी इसलिए सही समय का उसे पता नहीं चला। उसने गुस्से से इधर उधर देखा फिर ज़ोर से चिल्लाई, “कोई है?” कुछ ही देर में एक आदमी वहां पर आया और उसने पूछा, “क्या हुआ आपको?” “मैं कहाँ पर हूं?