न... किसी से कम नहीं ट्रेंडी - 9 - अंतिम भाग

  • 4.9k
  • 1.7k

9 --- सुगंधा के सामने मेज़ पर उसकी वर्षों की तपस्या थी पापा व परिवार को देखकर उसका मन भर गया था कैसे चिपट गईं थीं उसकी दोनों बहनें उससे और माँ और पापा की आँखों में पूरे समय नमी तैरती रही थी इतनी थकान के बावजूद उस रात सुगंधा को नींद नहीं आई साधारण से परिवार में जन्म लेकर अमन शर्मा तथा राकेश अपनी ईमानदारी से एक सगग्र-मिल के मालिक बने थे जिसे वो दोनों बखूबी संभाल रहे थे अब रमेश भी उन दोनों से हर सलाह लेता उसको मिलाकर मिल के तीन