मज़हब और इंसानियत

  • 5.3k
  • 1.6k

22 अगस्त, 2017 पचास प्रतिशत मुस्लिम आबादी यानी मुस्लिम महिलाओं के लिये आजादी-दिवस भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पांच माननीय जजों ने बहुमत से पचास प्रतिशत मुस्लिम आबादी यानी मुस्लिम महिलाओं की परम्परागत तीन तलाक़ के चंगुल से मुक्ति की राह प्रशस्त करते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाकर तीन तलाक़ को असंवैधानिक करार दिया। लेकिन वर्तमान कहानी के नायक के जीवन में 22 अगस्त, 2017 से पूर्व जो परिस्थितियां उत्पन्न हुईं और उसने उनका जिस परिपक्वता एवं दृढ़ता से सामना किया, वह भी कम ऐतिहासिक नहीं। कहानी के मुख्य पात्र हैं - सलीम और अनीसा। हमउम्र बचपन से साथ-साथ खेलते-कूदते-पढ़ते