न... किसी से कम नहीं ट्रेंडी - 7

  • 4.3k
  • 1.8k

7 -- सेठ दामोदर अपने भाई की हरकत से टूट गए थे | किसी प्रकार लेन -देन करके उन्होंने अपने भाई को कोर्ट-कचहरी और जेल जाने से तो बचा लिया किन्तु उनका मन हर समय भयभीत रहता था | वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगे, धीरे-धीरे उनका शरीर भी कमज़ोर होता जा रहा था लेकिन वे अपने वचन से पीछे नहीं हटे |  उन्होंने अमन और राकेश को आगे पढ़ने के लिए सदा प्रोत्साहित किया | अपने भाई को एक टाँग से चलता देखकर वे असहज हो जाते | दो वर्ष बीत गए थे और दोनों दोस्तों ने प्राइवेट