ऐसा बहुत कम होता है कि किसी का लिखा आप पहली बार पढ़ें और पहली बार में ही उसके लेखन के इस हद तक मुरीद हो जाएँ कि लव एट फर्स्ट रीड वाली बात हो जाए। आमतौर पर ऐसा देखने को मिलता है कि लेखक अपनी सबसे ज़्यादा प्रभावी..सबसे ज़्यादा मारक रचना को अपने संकलन में सबसे पहले रखते हैं लेकिन इस बार कहानियों का एक ऐसा संकलन पढ़ने को मिला जिसकी सभी रचनाएँ मुझे एक से बढ़ कर एक लगी। दोस्तों..आज मैं बात कर रहा हूँ आभा श्रीवास्तव जी के कहानी संग्रह "काली बकसिया" की। इस संकलन में कुल 16