गुमनाम : मर्डर मिस्ट्री - 11

(11)
  • 11k
  • 1
  • 4.5k

रात के 3:00 बजने को आए थे। प्रिया, मुस्कान, रोशनी और आलिया अपने कमरे में पूजा और लड़को का इंतजार करते करते सो चुके थे। प्रिया ने अजय को फोन करने की कोशिश की थी लेकिन अजय का फोन स्विच ऑफ बता रहा था। प्रिया की आंख लग चुकी थी तभी ईशान का फोन आता है। ईशान प्रिया से पूछता है "प्रिया!!! पूजा आ गई वहां पर?" "नहीं ईशान!!! पूजा यहां पर नहीं आई है। तुम लोग कहां पर हो?" "हम सब अलग-अलग जगह पर पूजा को ढूंढ रहे हैं।" "मेरी बात सुनो ईशान!! रात बहुत हो गई है, तुम