गुमनाम : मर्डर मिस्ट्री - 9

  • 9.9k
  • 2
  • 4.3k

राणे घबराकर अजय और डॉ शर्मा से कहता है कि "सर!!! इंस्पेक्टर प्रताप सिंह यादव को हार्ट अटैक आया है। सब लोग उनको हॉस्पिटल लेकर गए है।" "Ohhh....No..... राणे,,,,, शर्मा जी,,, हमको तुरंत हॉस्पिटल जाना पड़ेगा।" अजय बेड से उठकर बोलता है। "लेकिन अजय तुम्हारी तबीयत.........." डॉक्टर शर्मा उनको रोकते हुए बोलते हैं। "मेरी तबीयत ठीक है, हमे जल्द से जल्द वहां पर पहुंचना होगा।" अजय अपने कपड़े पहनते हुए बोलता है। "राणे, तुम अपनी जीप निकालो।" "ठीक है सर!!!" ऐसा कहकर राणे ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग एरिया में जाता है। अजय अपने कपड़े पहनकर तैयार होता है और शर्मा