गुमनाम : मर्डर मिस्ट्री - 3

  • 11.9k
  • 3
  • 6.3k

अजय को पूरी रात नींद नहीं आती है। वह बिस्तर पर करवट बदलते हुए सोचता है कि आखिर 2-2 बिजनेसमैन की हत्या कौन कर सकता है? उससे किसी को क्या फायदा? अगली सुबह अजय जल्दी से तैयार होकर डायमंड मोल में बिग ब्लास्ट की शोप पर पहुंच जाता है। वहां पर वह बिग ब्लास्ट शॉप के ओनर मिस्टर रोबर्ट से मिलता है। मि. रोबर्ट को वह मिस्टर रॉय और मिस्टर चड्ढा के केस की पूरी जानकारी देता है और उनके कंपनी के एनर्जी ड्रिंक्स के बारे में पूछताछ करता है। रोबर्ट उन्हें बताता है कि "हमारे यहां कंपनी से सीधा