प्रायश्चित - भाग-6

  • 10.4k
  • 2
  • 4.1k

शाम को जब दिनेश वापस आया तो वह परेशान था। शिवानी समझ गई थी कि वह मेड ना मिलने के कारण परेशान है। "आप मेड ना मिलने के कारण परेशान हो!" "हां यार , कईयों से पूछा लेकिन कहीं से कोई जुगाड़ नहीं हुआ। झाड़ू पोछे वाली तो मिल रही है लेकिन खाना बनाने के लिए कोई राजी नहीं है। 1-2 से बात की तो उन्होंने नियम कानून ही इतने बता दिए कि सुनकर लगा कि यह काम कम करेंगी और तुम्हें टेंशन ज्यादा देंगी।" "आप भी टेंशन मत लो। सब बंदोबस्त हो गया!" "कैसे !तुमने आस-पड़ोस में बात की