उर्वशी और पुरुरवा एक प्रेम कथा - 10

  • 10.4k
  • 1
  • 2.7k

उर्वशी और पुरुरवा एक प्रेम-कथा भाग 10भरत मुनि के नाटक के मंचन की तैयारी चल रही थी। नाटक के एक दृश्य का अभ्यास हो रहा था। दृश्य के अनुसार उर्वशी जो पद्मावती का पात्र निभा रही थी अपनी सखी अनुराधा को अपने प्रेम के विषय में बता रही थी। अनुराधा :- सखी जब से तुम वन में विहार करके लौटी हो तब से ही तुम्हारा चित्त