Suicide, Why? - Suicide Story 1: ज्योतिका

(38)
  • 9.6k
  • 1
  • 3.5k

नवलकथा के बारे में: दोस्तों, हमारे आसपास, जान-पहचान वाले या अनजाने लोग, पता नहीं कितने लोग इस देश में आत्महत्या कर रहे है। रोज हम अखबार में, टीवी में ऐसी कई घटनाओं के बारे में सुनते है। इस नवलकथा का उद्देश्य आत्महत्या जैसी घटनाएं रोकने के लिए है। इस नवलकथा में अलग-अलग Suicides की सच्ची घटनाएं, Suicide के पीछे की कहानी, वजह, और ऐसा ना करने की सलाह जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। उम्मीद है इस सीरीज़ को भी आप सभी पाठक मित्रों का प्यार मिलेगा। जिसमें हर एपिसोड में अलग-अलग और सच्ची कहानी होंगी, सिर्फ पात्र के नाम बदल