पृथ्वी के केंद्र तक का सफर - 43

  • 7.9k
  • 2
  • 2.3k

चैप्टर 43 सुबह, आखिरकार! मैंने जब अपनी आँखें खोलीं तो मुझे लगा कि हैन्स ने बेल्ट के माध्यम से मुझे जकड़े हुए है। अपने दूसरे हाथ से उसने मेरे मौसाजी को सहारा दिया हुआ था। मैं गंभीर रूप से घायल नहीं था, लेकिन चोट के निशान साफ नजर आ रहे थे। एक पल के बाद मैंने चारों ओर देखा और पाया कि मैं एक पहाड़ की ढलान पर बैठा था जिससे एक से दो गज की दूरी पर खाई थी, जहाँ ज़रा सा ग़लत कदम मुझे उसके नीचे पहुँचा देता। हैन्स ने मुझे मौत से बचाया था, जब मैं विवर