मोबाइल में गाँव - 12 - डैम की सैर

  • 7.3k
  • 2.5k

डैम की सैर -12 ‘ बहू अब खाना लगा दो । सब थक गये होंगे ।’ ‘ हाँ भाभी, खाना लगा दो । जब यहाँ आये हैं तो बच्चों को नरोरा डैम भी दिखा दें ।’ चाचा जी ने कहा । ‘ नरोरा डैम...।’ सुनयना और रोहन ने एक साथ पूछा । ‘ हाँ बेटा, अब हम नरोरा डैम देखने चलेंगे ।’ ममा और चाची खाना लगाने लगीं । जल्दी-जल्दी खाना खाकर हमने सामान पैक करके गाड़ी में रखा तथा चल दिये । नरोरा डेम के पुल