हिन्दी उपन्यास और समाज -ड़ा0 ओमप्रकाश शर्मा पुस्तक समीक्षा- पुस्तक-हिन्दी उपन्यास और समाज प्रकाशक-अरावली पब्लिकेशन, दिल्ली लेखक-ओमप्रकाश शर्मा उपन्यासों पर गहरी पड़ताल व स्त्री-दलित विमर्श की छानबीन हिन्दी उपन्यास और समाज नाम से पिछले दिनों प्रकाशित ड़ा0 ओमप्रकाश शर्मा की आलोचना किताब दरअसल सन् 1881 से 1947 के बीच छपे उपन्यासों पर गहरी पड़ताल करने वाली एक गंभीर पुस्तक है। इस पुस्तक में स्वतंत्रता पूर्व के हिन्दी उपन्यास के सामाजिक सरोकारों पर गभीर विमर्श किया गया है। साहित्य के नये केन्द्र के रूप में उदित होने वाले स्त्री-विमर्श को आरम्भिक हिन्दी उपन्यासों में खोजने और पा लेने