हरम सुलतान

  • 9.6k
  • 1.6k

जहाँ पर आज वर्तमान देश तुर्की है वहाँ कभी ओटोमन साम्राज्य हुआ करता था।ओटोमन तुर्क राजाओं में सबसे प्रसिद्ध और शक्तिशाली राजा सुलेमान हुआ है।सुलेमान को उसकी ताक़त और प्रसिद्धि की वजह से इतिहासकारों ने उसे सुलेमान द मैग्नीफेसेन्ट के नाम से पुकारा है।इसी सुलेमान की प्रमुख रानी थी हरम सुल्तान!हरम सुल्तान एक क्रीत दासी थी जो दासी की मामूली स्थिति से उबरकर बड़ी चालाकी और होशियारी से सुलेमान की प्रमुख रानी बन बैठी।निःसंदेह उसमें उसकी सुंदरता का भी विशेष योगदान था लेकिन राजाओं के हरम में प्रवेश पा लेने वाली दासियां भी कोई कम सुंदरी नहीं होती।उसका उत्थान अद्भुत