कर्मा - 7 - आप भंवर जाल में है

  • 7.4k
  • 2.3k

आप भंवरजाल में है.... (गतांक से आगे)"क्या हुआ मॉम को आरती? साफ-साफ बताओ.. तुम कहां हो?.. फ़ॉर गॉड सेक रोना बंद करो.." सिद्धार्थ ने घबराते हुए कहा। " सिद्धार्थ मॉम की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गईं.. मैं उन्हें हॉस्पिटल लेकर आई तो पता चला उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है.. उनके हार्ट में काफी ब्लॉकेज है और तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा.. मैंने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया और हड़बड़ी में इतने बड़े हॉस्पिटल में लेकर आ गई.. अब एडमिट करने के बाद मेरी हिम्मत नहीं हो रही कि मैं इन्हें यहां से निकाल कर किसी सस्ते हॉस्पिटल में ले जाऊँ..