कोड़ियाँ - कंचे - 6

(12)
  • 7k
  • 1.7k

Part- 6 आज बलदेव की परीक्षा थी, ऐसा लग रहा था. बलदेव क्या बताए क्या न बताए...बिचारी गौरी ने यह सवाल इतने सालों में एक बार भी नहीं पूछा. पर आजकल के बच्चे तर्क के आधार पर सोचते हैं, वैसे यह अच्छी ही बात है..पर बलदेव कुछ सोच में पड़ गए..फिर बोले, ‘ऐसा है, क्या तुमने कभी साक्षात भगवान् को देखा है?’ ‘नहीं तो, पर हाँ मंदिर में तो हम जाते ही हैं ना दर्शन करने.’ पराग ने कहा ‘हूँ, क्या सभी मंदिरों में भगवान की मूर्ति एक जैसी ही होती है?’ बलदेव ने पूछा ‘नहीं पापा! वही तो हमारे