छत और छाता...

  • 6.6k
  • 1.3k

मन भर कर शॉपिंग करने के बाद ढेर सारी शॉपिंग बैग्स से लदी नेहा अपने पाँच वर्षीय बेटे के साथ जूस पीने के लिए एक रेस्टोरेंट की तरफ बढ़ी। बहुत देर से वह शॉपिंग कर रही थी तो थक भी गई थी और थोड़ी भूख भी लगाई थी। बेटा विवान भी पिछले तीन घंटों से उसके साथ घूम रहा था तो वह भी अब थक गया था। आज नेहा ने अधिकतर शॉपिंग भी अपने लाडले बेटे के लिए ही की थी कपड़े, खिलौने, नए शूज और भी न जाने क्या- क्या खरीदा था उसने विवान के लिए। फिर कुछ अपने