कल, आज और हम

  • 5.3k
  • 1.3k

अन्नदा पाटनी स्टडी के कमरे से झल्लाने की आवाज आ रही थी,” क्या कर रहा है ? जल्दी हाथ चला, नहीं तो पूरा गेम बिगाड़ देगा । ”और भी न जाने क्या कह रहा था, मेरे तो पल्ले ही नहीं पड़ रहा था ।  उत्सुकतावश कमरे में झाँका तो देखा मेरा पोता मेज़ पर रखा अपना लैपटॉप खोले बैठा है । मुझसे रहा न गया, बोली, “अरे बेटा, अभी अभी तो स्कूल से आए हो, कुछ खा पी कर थोड़ा आराम कर लो । फिर शाम को बाहर जाकर दोस्तों के साथ खेल लेना। ” “दादी, मुझे अभी भूख नहीं