कैथार्सिस - 3 - अंतिम भाग

  • 5.9k
  • 1.6k

अमिता नीरव 3 ‘दिस इज आउट ऑफ एट्टिकेट्स... ’ – कहकर कर उसने अपना विरोध दर्ज किया।  ‘लाइक स्टूडेंट एंड टीचर....’ – कहकर अथर्व मुस्कुराया था। धनक ने अपनी आँखें तरेरी थी। ‘ये डिक्टेटरशिप है।‘ ‘यस... ये डिक्टेटरशिप है। ये इस ट्रिप की शर्त है। अभी से लेकर यहाँ पर डिनर करने तक आप मेरी कस्टडी में हैं। और जो जो मैं कहूँगा, वही आपको करना पड़ेगा।’ – अथर्व ने कृत्रिम गंभीरता दिखाए अपनी बात कही। ‘जैसे....???’  ‘कुछ शर्ते हैं... सबसे पहली मोबाइल अबसे बंद रहेगा। दूसरी जो मैं कहूँगा वो करना पड़ेगा, तीसरा कोई प्रतिवाद नहीं करना है, चौथे