पाप अच्छे हैं ...

  • 7.2k
  • 2k

हेलो!! मैं "खट्टा-मीठा चैनल" से आपकी दोस्त एंड होस्ट मंजरी, आपके सामने पेश हूँ शर्मा निवास से 'लाइव'|जी हां, वही शर्मा निवास, जहाँ हंसने मुस्कुराने की किसी को नहीं है शर्म और हल्ला गुल्ला करने में सब हैं बेशर्म| तो दोस्तों! अपनी सीट पर बैठ जाइये और सीट बेल्ट लगा लीजिये, ताकि कहीं लोटपोट होकर आप गिर ना पड़े| तो देखते हैं शर्मा निवास का लाइव नज़ारा|बीती दिवाली की रात हंसने-हंसाने और गप्पे मारते-मारते इतना समय हो गया की शर्मा जी का परिवार ड्राइंग रूम में ही सो गया. रीमा जी और उनकी बहु चहक नीचे गद्दा डाल कर सो गए