लंदन टूर की यादें - भाग 3 - अंतिम

  • 9.1k
  • 2.5k

लंदन टूर की यादें - अंतिम भाग 3 एडिनबर्घ और लंदन टू पेरिस ट्रेन यात्रा . लंदन से पेरिस लौटने समय मुसीबत के समय एक अजनबी ने कैसे सहायता की … चौथा दिन हमने पिछली रात ही सोच लिया था कि अब और लंदन में देखने के लिए कुछ खास नहीं बचा है . हमारे पास अभी तीन दिन और थे . हम लोगों ने स्कॉटलैंड में एडिनबरा जाने का प्रोग्राम बनाया . यह लगभग अनप्लांड था . हमने वहां कोई होटल बुकिंग पहले से नहीं की थी . लंदन के होटल वाले ने बताया आप