चिंटू की चतुराई...

  • 7.6k
  • 1
  • 1.4k

एक बार एक गाँव में एक लड़का अपने पापा और मम्मी के साथ रहता था जिसका नाम था,चिंटू!चिंटू की उम्र ग्यारह साल थी और वो पाँचवी कक्षा में पढ़ता था।चिंटू एक बड़ा ही समझदार बच्चा था।वो पढ़ाई में भी बड़ा ही होशियार था।वो अपनी कक्षा में हमेशा प्रथम आता था मगर वो जितना समझदार और पढ़ाई में जितना होशियार था उतना ही नटखट भी था।सारा दिन उछलना और कूदना उसे बहुत पसंद था मगर उसकी जो सबसे बड़ी कमी थी वो था उसका गुस्सा! चिंटू स्वभाव से बहुत ही गुस्सैल बच्चा था।उसे अक्सर छोटीछोटी बातों पर भी गुस्सा आ जाता