कथा संग्रह: मुर्दा स्थगित -महेश कटारे नये पाठ की संभावना जगाती कथायें ग्रामीण पृष्ठभूमि से आये और अपने साथ गॉंव की सोंधी महक, टटके मुद्दे और मानवता की ज्वलंत समस्याओं को साथ लेकर उपस्थिति हुये कथा लेखक महेश कटारे का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनका नया कथा संग्रह मुर्दा स्थगित इन दिनों अपने कथ्य और शिल्प के अनूठेपन के कारण चर्चा में है। इस संग्रह में कटारे की ग्यारह कहानियां शामिल हैं ये सभी कथायें जिन दिनों लिखी गयी, उन्हीं दिनों खूब चर्चित हुई थी। पर ऐसा नहीं कि उनका कथ्य किसी काल-खण्ड़ तक सीमित