ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य - 12

  • 4.4k
  • 1
  • 2k

ग्वालियर संभाग के कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 12 डॉ. पदमा शर्मा सहायक प्राध्यापक, हिन्दी शा. श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी (म0 प्र0) अध्याय - चार प्रतिनिधि कहानीकारों के लेखन में सांस्कृतिक मूल्य 6. निरंजन श्रोत्रिय की कहानियों में सांस्कृतिक मूल्य संदर्भ सूची 6-निरंजन श्रोत्रिय की कहानियों में सांस्कृतिक मूल्य निरंजन श्रोत्रिय की कहानियों में कस्बाई एवं नगरीय सभ्यता एवं संस्कृति के दर्ष न होते हैं। उनकी कहानियाँ शहर से जुड़ी होने के कारण वर्तमान परिवेश से सम्पृक्त हैं। वे स्वयं प्रगतिशील विचारों के पक्षघर हैं यह बात उनकी कहानियों में