मानस के राम (रामकथा) - 38

  • 5.4k
  • 1.7k

‌ मानस के राम भाग 38अंगद का दूत बनकर जानाअंगद राम का संदेश लेकर रावण के दरबार में जाने को तैयार था। राम ने समझाया,"अंगद तुम्हारे ऊपर एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन का दायित्व है। तुमको मेरा संदेश लेकर रावण के पास जाना है। संदेशवाहक दूत का काम बहुत दायित्व का होता है। तुमको ना केवल हमारा संदेश देना है बल्कि इस प्रकार देना है कि अपनी बात रखते हुए भी तुम लंका के