लाल दुपट्टा मलमल का

  • 12.3k
  • 3.1k

लाल दुपट्टा मलमल का(कहानी)लेखक - अब्दुल ग़फ़्फ़ार _______तेतरी देवी की सबसे छोटी बेटी के जन्म के साथ ही घर में मातम पसर गया। गांव में लोगों के घर गोबर के उपले पाथने का काम करने वाली तेतरी के कुल 9 बच्चे हुए। हालांकि आठों बच्चों के जन्म के समय भी जश्न जैसा कुछ भी नहीं हुआ था लेकिन आख़िरी के जन्म पे तो मातम ही पसर गया। हवा फैलते देर नहीं लगी। फिर दस दिन बीतते ही किन्नरों की टोली आ पहुंची तेतरी के दुआर पर और उनकी सरदार शबाना ने बच्ची को गोद में उठाते हुए कहा - "बहन, मेरी बेटी