कोई कैसे हार सकता है प्रेम में।

  • 8.1k
  • 2k

मैं एक दिन किताब पढ रही थी, तभी मेरा एक दोस्त मेरे पास आया और बोला की यार एक परेशानी है। मैने कहाँ की अच्छा बताओ क्या तकलीफ है तुम्हें। बोला की... मैं प्रेेममें हार गया हूँ जिसे चाहा उसने मुझे ठुकराया। मैं पूरी तरह से निरााश हू। मैने कहाँ क्या में तुम्हें रिलेशनशिप एक्सपर्ट लगती हु?बोला की मुझे लगता है कि तुम मुझे कुछ ऐसा बताओ जिसे मेरा मन शांत हो जाए। मुझे पता है कि तुझे आज तक मुहब्बत नहीं हुई लेकिन तूम जानती हो कि एक इंसान जब प्यार में होता है तब तक तो ठीक है लेकिन जब