क्यों

  • 8.8k
  • 1
  • 2.3k

पारस आज बहुत खुश हैं। पिछले एक महीने से कुत्ता पालने की जिद कर रहा था। आज जाकर उसके बोज्यू ने उससे कहा, "ठीक है, पालेंगे।" "ऊपर भुवन की कुतिया के बच्चे हुए हैं। उसके वहां से लेकर आऊंगा!" सात साल के पारस ने बहुत खुशी के साथ कहा। जैसे उस बच्चे के लिए खुशी के मायने कुछ और है ही नहीं। "किसके साथ जायेगा कुत्ता लेने।" बोज्यू ने सवाल किया। "दीदी को साथ लेकर जाऊंगा!" पारस ने उसी खुशी के साथ कहा। "ठीक है।" बोज्यू ने अपने बेटे की खुशी को देखते हुए पूरी तरह से हामी भरते हुए