आधुनिक हिन्दी साहित्य की उत्कृष्ट कहानियॉं-समीक्षा

  • 6.7k
  • 1
  • 2.1k

”आधुनिक हिन्दी साहित्य की उत्कृष्ट कहानियॉं“आचार्य रत्नलाल ‘विद्यानुग स्मृति अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता के अन्तर्गत ”शब्दनिष्ठा सम्मान“ संपादक श्री डॉ. अखिलेश पालरिया ‘‘पाटक चिंतन-एक झरोखे से’’ वेदराम प्रजापति ‘मनमस्त’समीक्षात्मक पहलडॉ. संदीप अवस्थी जी की भूमिका में -‘‘जीवन की धड़कने सुनाती कहानियॉं’’-सच के दरवाजो को खोलती है इस सोच के साथ कि- ‘‘यह विद्या कोई (गॉड गिफ्ट) भगवान की देन नहीं है अपितु साहित्य लेखन, सघन साधना, समर्पण स्वाध्याय की देन है।’’ साथ ही पुरस्कृत कहानीकार याद रखेंगे कि ‘आसमां से आगे जहॉं और भी है। अभी इसके इम्तिहान और भी हैं।’ इस तरह डॉ. जी की भूमिका ने क्या नहीं