जब एक प्लेन हवा में ही गायब हो गया - भाग 3

  • 6.6k
  • 2
  • 2.3k

ऐर फ़्रांस 447 की गुत्थी को सुल्जाने की कोशिश 34 माह तक चलती रही. पर फिर भी कुछ भी हाथ नहीं लग रहा था. आखिर इस दुर्घटना के फ्रांसीसी जांचकर्ताओ ने इस अभियान को रोक देने का मन बनाया. पर इससे पहले की इस खोजी अभियान को पुर्णतः समाप्त कर दिया जाए, इसे खोजने की एक आखरी कोशिश कर लेना तै किया. अगर इस बार कुछ नहीं हाथ लगा तो फिर आगे इस कार्य को कभी भी नहीं किया जायेगा. इसके लिए अप्रेल 2011 में एक खानगी संस्था वर्ल्ड होल ओस्योनोग्राफ़ी इन्स्तित्युत (डब्ल्यूएचओआई) को काम सोमपा गया. इसके पास ऐसी