पृथ्वी के केंद्र तक का सफर - 5

  • 8.3k
  • 2.9k

चैप्टर 5 चढ़ाई की पहली सबक । अल्टोना, किएल का मुख्य स्टेशन और हैम्बर्ग का छोटा सा शहर है जो हमें अपनी मंज़िल के किनारे तक ले जाएगा। अब तक 20 मिनट का सफर पूरा हुआ था और हम हॉलस्टीन में थे और हमारे सामान स्टेशन पहुँच गए थे। वहाँ हमारे सामानों का वजन नापने, पर्ची लगाने के बाद उसे एक बड़ी गाड़ी में डाल दिया गया। हमने अपना टिकट लिया और हम दोनों ठीक 7 बजे, एक दूसरे के आमने-सामने, ट्रेन की प्रथम श्रेणी में बैठे थे। मौसाजी कुछ नहीं बोल रहे थे। वो अपने पत्रों में खोये हुए