चेक मेट - 16

  • 5.9k
  • 1
  • 1.9k

Episode 16 प्रदीप ओर सूमित प्रदीप के घर मे बैठे है और एक एक ड्रिंक ले रखी है । तब ही .. प्रदीप: यार सुमित, पिछले तीन चार बार से राठोड कांटे की तरह चुभ रहा है। एक बार तो पूरा कंसाइनमेंट ही दबा कर गया और बाकी दो तीन बार भी 30 से 40 टके जितना ठोक के गया है। सूमित: वो सब मिलाकर करीब करीब अपने 300 करोड़ का बम्बू कर के गया है। प्रदीप: पेसो का तो बम्बू किया ही है साथ मे