ब्रीद - इन टू शैडोज़ ,वैब सीरीज़ रिव्यू

(19)
  • 11.7k
  • 2.7k

ब्रीद - इन टू शैडोज़ ,वैब सीरीज़ रिव्यूब्रीद - इन टू शैडोज़ यह ब्रीद सीरीज़ सिज़िन 2 है , जिसके मूल में है गुनाहों की दुनिया, उनका मनोवैज्ञानिक तौर से विश्लेषण और पुलिस का गुनहगारों को खोजकर गुनाह की तह तक पहुंचना।गुनाह और गुनहगार दोनों के पीछे हमेंशा एक कहानी होती है और उस कहानी के रोमांच को दर्शकों के सामने रखना आज कल वेब सीरीज़ के लिए सक्सेस फॉर्मूला बन गया है। क्योंकि यह कहानियां आपको सामान्य सोच से परे एक कातिल, एक चोर, एक वकील, एक डॉक्टर या एक पुलिस के नज़रिए से सोचने पर मजबूर कर देतीं