इज्जत के रहबर

  • 9.4k
  • 3.8k

इज्जत के रहबर सारा कस्बा सन्न रह गया । पुलिस के जासूस लगातार तलाश रहे थे कि यह वारदात किसने की ? लेकिन कहीं से कोई सूत्र नहीं मिल रहा था। बल्लू भी चकित था। जाने क्यों वह खो जाता है सांझ से , बार-बार कहीं अतीत में। उसे लग रहा था कि इस वारदात का संबंध उस घर से तो नहीं...! उस घर से उनका रिश्ता तब पता चला था उसे , जब बृहन्नला सोफिया की टोली शादी का शगुन लेने ऐसे घर में गयी , जिस घर में उसने कभी जाते नहीें देखा। वे लोग श्रीलाल