महाकवि भवभूति - समीक्ष्डॉ . अवधेष कुमार चन्सौलिया

  • 4.2k
  • 2
  • 951

महाकवि भवभूति उपन्यास में सामाजिक षल्यक्रिया डॉ. अवधेष कुमार चन्सौलिया संस्कृत नाट्य साहित्य में महाकवि भवभूति का महत्वपूर्ण स्थान है। संस्कृत साहित्य के उत्कृष्ट साहित्यकारों में कालिदास,भर्तहरि भवभूति, भारवि, बाणभट्ट, राजषेखर, पतंजलि एवं भोज अत्यन्त उल्लेखनीय हैं। इन सभी विद्धानों का मध्यप्रांत से कुछ न कुछ सम्बन्ध अवष्य रहा है। भवभूति का जन्म भले ही विदर्भ में हुआ हो लेकिन उनकी कर्म स्थली पदमावती नगरी (पवाया) जिला ग्वालियर रहा है। यहीं पर उनकी प्रसिद्ध कृतियों का प्रार्दुभाव हुआ । इतिहासकारों ने पदमावती नगरी का पल्लवन काल ईसा की पहली षताब्दी से आठवी षताब्दी बताया है। यहाँ उस समय नागवंष