पश्चाताप भाग -9

  • 9.2k
  • 1
  • 2k

पश्चाताप भाग -9शशिकान्त फोन उठाकर हाँ माँ! कैसी हो? मै ठीक हूँ! तू कैसा है रे! चुपचाप शादी कर ली ! मुझे बताया ही क्यों था? जब मेरी आवश्यकता ही नही थी तुझे! | शशिकान्त "नही अम्मा ऐसा नही है |" हाँ तेरे बाबा होते तब तू ऐसे ही करता? माँ गलती हो गई ! सबकुछ इतनी जल्दीबाजी मे हुआ समझ नही पा रहा था कैसे ?और क्या करूँ ? शशिकान्त की माँ जल्दबाजी! काहे कि जल्दबाजी रे! अपनी माँ को ही भूल गया ! माफ कर दो न अम्मा! | माफी के अलावा और कर भी क्या सकती हूँ मै!