लक्ष्मी उर्फ लक्ष्मी बॉम्ब – फिल्म रिव्यू

(33)
  • 11k
  • 3
  • 3.2k

लक्ष्मी उर्फ लक्ष्मी बॉम्ब – फिल्म रिव्यू – ९.९/१० कुछ लोगोने बड़ी आसानी से फिल्म को १.२ से लेकर ७ पॉइंट्स तक रेट कर दिया है, क्युकी वह लोग समझ ही नहीं पाए पूरी तरह से फिल्म को। चलो यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह फिल्म है कैसी ! अब करते है फिल्म की बात। लक्ष्मी फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है। तमिल भाषा की एक फिल्म जिसका नाम है कंचना उसकी थीम को कॉपी करके उसकी