तकसी शिवशंकर पिल्लै मलयाली साहित्य के बड़े प्रसिद्ध उपन्यासकार हैं। उनके तीन सर्वोत्तम उपन्यास "तोट्टी यू डे मगन"(हिन्दी मे चुनौती शीर्षक ) रन्टी टगसी ( दो सेर धान) और चेम्मीन हैं। चेम्मीन का हिंदी अनुवाद मछुआरे के नाम से आया है , जिसका हिन्दी मे भारती विद्यार्थी ने अनुवाद किया है और साहित्य अकादमी ने इस महत्वपूर्ण उपन्यास को प्रकाशित किया है । कुल 167 पेज में फैला यह उपन्यास खास तौर पर समुद्र के किनारे रहने वाले मछुआरों के समाज पर लिखा गया एक अधिकृत दस्तावेज है। मछुआरों में प्रचलित परंपराएं, धारणाएं और सांस्कृतिक मान्यताओं को उपन्यास एक निम्न