माँ का हौंसला

  • 7.2k
  • 1.8k

सृष्टिकर्ता ने जब इस संसार में प्राणियों की रचना की ,तो माँ के निर्माण में उसने भावनाओं और हिम्मत का एक विशेष अवयव अलग से सम्मिलित किया । एक माँ अपनी संतान के लिए दुनिया में किसी से भी टकरा सकती है ।किसी भी चुनौती को पार कर सकती है। इसका ही उदाहरण है मीना । मीना की बिटिया शीतल को आज विश्वविद्यालय की तरफ से स्वर्णपदक दिया गया । जिसे लेते देखते हुए मीना की आँखों में खुशी के आँसू आ गए और साथ ही तैर गया वो सारा समय ,जिसमें शीतल की मंदबुद्धि व लापरवाह रवैये के बारे