मंथन 7

  • 4.9k
  • 1
  • 1.2k

मंथन 7 सात सरकार ने चुनाव कराने की घोशणा कर दी। आपातकाल में जो लोग जेल भेज दिये गये थे, वे राजनैतिक बन्दी रिहा किए जाने लगे। सम्पूर्ण देश में तानाशाही के खिलाफ विद्रोह फैल गया। सत्ता परिवर्तन की संभावनाएं स्पश्ट दृश्टिगोचर होने लगीं। यह हवा तत्काल सारे गाँव में भी फैल गई कि बशीर साहब भी आने वाले हैं। डा0 रवि और रश्मि उनकी प्रतीक्षा में थे। बशीर साहब गाँव में आये कि सीधे डा0 रवि के यहाँ पहंुचे। रवि और रश्मि ने बशीर साहब की अगवानी करते हुए स्वागत किया। गाँव के सभी