छत्रपति संभाजी महाराज

(26)
  • 30.8k
  • 4
  • 7k

आज ऐसे इंसान की बात करूंगा हो सके आपकी आत्मा कांप जाए, एक बात कहूं अगर आप में हिम्मत है तो स्टोरी पूरी पढना, और कोशिश करना अपने आंसुओं को रोक सके, आज बात करूंगा छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में, आपने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में तो सुना ही होगा एवं के जेष्ठ पुत्र 1657 में उनका जन्म हुआ बचपन से लेकर आखिरी तक केवल संघर्ष। दो साल की उम्र में उनकी माता का देहांत हो गया फिर जीजाबाई जो छत्रपति शिवाजी महाराज की मां थी, मतलब उनकी दादी ने उनको पाला। १३ साल की उम्र