जिंदगी से मुलाकात - भाग 6

  • 8.2k
  • 2.7k

बाजू में बैठे पुरोहित अंकल को हिलाते हुए दिनेश बोला- अंकल, राजीव! सब कॉरिडॉर की तरफ देखने लगे। राजीव भाग कर उन सब लोगों के पास आया कहां है रिया? रिया अभी आईसीयू में है। दिनेश ने भागकर दूसरे कमरे में बैठी एक नर्स को आवाज दिया। बेटा अब सिद्धार्थ कैसा है? प्रदीप काका चिंता से पूछने लगे। अभी ठीक है, उसके पास मेघा बैठी है। और भाभी.... दिनेश ने चिंता से सिर खुजाते पुछा। वो ठीक है, हां थोड़ी गुस्सा है लेकिन मैं समझूंगा तो शायद वो समझ जाए। आगे कुछ और सवाल पुछते उससे पहले ही जूनियर नर्स के बुलाने पर आईसीयू में से एक नर्स