एक पाँव रेल में: यात्रा वृत्तान्त - 12 - अंतिम भाग

  • 7.6k
  • 2
  • 2.3k

एक पाँव रेल में: यात्रा वृत्तान्त 12 12 ब्रज चौरासी कोस यात्रा का दर्शन शास्त्रों में चौरासी लाख यौनियों की बात कही गई है। आदमी का जीवन प्राप्त करने में उसे चौरासी लाख यौनियों सें होकर गुजरना पड़ता है तब कहीं उसे मानव का जीवन मिलता है। शायद इसी संकट से पार पाने के लिये हमारे ऋषियों ने चौरासी कोस की परिक्रमा का हल निकाला होगा। चौरासी खम्बा मन्दिर, चौरासी कुण्ड, चौरासी प्रमुख मन्दिर चौरासी कोस में स्थापित कर चौरासी लाख यौनियों की कहानी की पुष्टि कर दी है। जो हो इस बहाने ब्रज चौरासी कोस