गोलियाँ

  • 4.5k
  • 1.5k

दो देशों के बीच कई वर्षों से युद्ध चल रहा था । दोनों ही देश तबाही की कगार पर थे । विश्व समुदाय दो भागों में बंटा था । सभी देशों के अपने - अपने हित थे । हथियार बेचने वाले देश और कंपनियाँ दोनों ही देशों को हथियारों की खेप निरंतर भेज रहे थे । दोनों तरफ के सैनिकों के हाथों मे एक से हथियार होते । हथियार भेजने वाले देश इन देशों को मदद के नाम पर अनाज, दवा और कपड़े आदि भेजते रहते । विश्व समुदाय में ऐसी हास्यास्पद स्थितियाँ अक्सर ही