पहली माचिस की तीली - 11

  • 9.7k
  • 1
  • 3.1k

पहली माचिस की तीली अध्याय 11 पुलिस विभाग के मंत्री अपने सामने खड़े डी.जी.पी. उनसे बड़े अधिकारी लोगों को अपने चारों तरफ बैठे लोगों पर अंग्रेजी में बहुत नाराज हो रहे थे। "पुलिस विभाग का मंत्री हूं कहते हुए मुझे शर्म आती है...? जज सरवन पेरूमाल फैसला करके जिन्हें छुड़वाया सुरेश, कमल कुमार और एल्बोस तीनों को किडनैप हुए 10 दिन हो गए.... आज तक उनके बारे में कोई बात पता नहीं चला.... आप सब लोग क्या करते रहते हो?" डी.जी.पी. संकोच से बोले। "सर... सर..." "कहिए... नायर..." "हमने सभी कोणों में मुव करके देख लिया सर.... वे कैसे किडनैप