रिश्ते बेमानी

  • 5.6k
  • 1.5k

रिश्ते बेमानी कामिनी अपने पति विकास और बच्चे के साथ महाकौशल एक्सप्रेस में झाँसी से जबलपुर की यात्रा पर थी। ट्रेन अपने पूरे वेग से दौड़ रही थी। वे लोग अपनी बर्थ पर फैल-फूट कर बैठे थे, इसके अलावा भी खाली बच गई जगह पर उन्होंने पानी की बोतल और अपने हैण्डबैग बगैरह रख दिये थे, जिससे लोग खाली जगह देख जबरन न बैठ जावें। शयनयान वाला डिब्बा होने के बाद भी हर स्टेशन पर लोग जनरल बोगियों की तरह घुसे चले आते थे। गनीमत थी कि कामिनी के आस-पास ज्यादा भीड़ न थी, सामने की वर्थ