बात बस इतनी सी थी - 23

(12)
  • 6.8k
  • 1
  • 2.3k

बात बस इतनी सी थी 23. इस बार केस जल्दी नंबर पर आ गया था और तारीख भी जल्दी-जल्दी लगने लगी थी । छः-सात तारीखों के बाद ही बहस शुरू हो गई थी । मंजरी ने इस केस में मेरी माता जी को कटघरे में खड़ा करने की पूरी योजना बनायी हुई थी । उसके पास सबूत के रूप में जो वीडियो था, उस वीडियो में मेरी माता जी मंजरी के पापा से दहेज में अस्सी लाख रुपये लेते हुए दिखायी पड़ रही थी, इसलिए मंजरी मेरी माता जी को भी कोर्ट में घसीटना चाहती थी । वह सोचती थी