भूत-प्रेत कहते हैं कि ऐसा सदियों पहले होता था पर ऐसा होता आज भी है. राजस्थान का एक गांव .ऐसा गांव सब जगह है . इस गांव की छोटी झोंपड़ी , छोटे आँगन. रामानंद अपनी बीबी नाथी के साथ रहता था. खेत पर उसकी नाथी भी उसके साथ मेहनत मजदूरी करती थी . पर एक दिन बिना बादल गरजे गांव का पंडित गरज उठा. सुबह सुबह आ गया रामानंद की टूटी झोपड़ी पर और कहने लगा,’ निकाल बाहर नाथी को यह चुड़ैल है. खां जायेगी तुझे. कोई तेज तूफान रामानंद की पैरों में लिपट गया. हाथ जोड़